Latestcricketscore

Latest Cricket Score, Fastest Cricket Score Update, Latest Match News | latestcricketscore.com

Sachin Tendulkar Biography In Hindi | सचिन तेंदुलकर की जीवनी

1 min read
Sachin Tendulkar Biography in English

Sachin Tendulkar Biography in English

Sachin Tendulkar Biography:-सचिन तेंदुलकर न सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के श्रेष्ठतम क्रिकेटर हैं। उनके नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज है।

सचिन तेंदुलकर जी के प्रशंसकों की भारी संख्या न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी है। आइए जानते हैं क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में

Sachin Tendulkar Biography
Sachin Tendulkar Biography

 

पूरा नाम (Name) सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
जन्म (Birthday) 24 अप्रैल, 1973, मुंबई
पिता (Father Name) रमेश तेंदुलकर
माता (Mother Name) रजनी तेंदुलकर
पत्नी (Wife Name) अंजली तेंदुलकर
बच्चे (Children Name) अर्जुन तेंदुलकर, सारा

सचिन तेन्दुलकर का जन्म, प्रारंभिक जीवन, परिवार – Sachin Tendulkar History in Hindi

सचिन तेन्दुलकर 24 अप्रैल, 1973 में मुंबई के एक महाराष्ट्रीयन ब्राह्राण परिवार में जन्में थे। यह अपनी माता-पिता की सबसे छोटी संतान के रुप में जन्में थे। उनके पिता रमेश तेंदुलकर एक प्रतिष्ठित मराठी उपन्यासकार और लेखक थे, जबकि इनकी मां रजनी एक इंश्योरेंस कंपनी में बीमा एजेंट के रुप में काम करती थी।

इनके तीन और सौतेले भाई-बहन है, जो उनके पिता की पहली पत्नी के बच्चे हैं। उनका बचपन बांद्रा (पूर्व) के साहित्य सहवास कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में शानदार तरीके से बीता। वे अपने बचपन में काफी शरारती थे, यहां तक की बचपन में उनकी शरारतों से उनके पड़ोसी तक परेशान रहते थे।

वहीं उन्हें शुरु में टेनिस खेलना काफी पसंद था। वे अमेरिका के प्रमुख टेनिस खिलाड़ी जॉन मैकनेरो को अपना आदर्श मानते थे।

 

सचिन तेन्दुलकर जी की शिक्षा – Sachin Tendulkar Education

अपनी शुरुआती दिनों में सचिन तेंदुलकर जी पढ़ाई में काफी अच्छे नहीं थे। वे एक मध्यम श्रेणी के विद्यार्थी थे। इनकी शुरुआती शिक्षा बांद्रा की इंडयिन एजुकेशन सोसायटी की न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई थी।

वहीं बाद में महान क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच रमाकांत आचरेकर जी ने सचिन तेंदुलकर जी की क्रिकेट खेल प्रतिभा से प्रभावित होकर उन्हें दादर के ही शारदाश्रम विद्या मंदिर हाईस्कूल की पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी, दरअसल इस स्कूल की क्रिकेट टीम काफी अच्छी है और इस स्कूल से कई प्रतिष्ठित और बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं।

इसके बाद हायर एजुकेशन के लिए सचिन तेंदुलकर जी मुंबई के खालसा कॉलेज चले गए और फिर इन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही रोक दिया और क्रिक्रेट के क्षेत्र में न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि दुनिया को अपने क्रिकेट खेलने के कौशल से हैरत में डाल दिया। उनकी विलक्षण और अद्भुत क्रिकेट खेल प्रतिभा के चलते ही आज उन्हें ”क्रिकेट के भगवान” की संज्ञा दी जाती है।

Batting Statistics

Info Test ODI T20I IPL
Mat 200 463 1 78
Inn 329 452 1 78
Runs 15921 18426 10 2334
Avg 53.79 44.83 10.0 33.83
SR 54.08 86.24 83.33 119.82
HS 248 200 10 100
NO 33 41 0 9
100s 51 49 0 1
50s 68 96 0 13
4s 2058 2016 2 295
6s 69 195 0 29

 

Bowling Statistics

Info Test ODI T20I IPL
Mat 200 463 1 78
Inn 145 270 1 4
Balls 4240 8054 15 36
Runs 2492 6850 12 58
Wkt 46 154 1 0
BBI 10 / 3 32 / 5 12 / 1 7 / 1
BBM 14 / 3 32 / 5 12 / 1 7 / 1
Eco 3.53 5.1 4.8 9.67
Avg 54.17 44.48 12.0 0.0
5W 0 2 0 0
10W 0 0 0 0

सचिन तेंदुलकर का वैवाहिक जीवन – Sachin Tendulkar Marriage

सचिन तेंदुलकर जी जब 17 साल के थे, तब वे पहली बार अंजली तेंदुलकर से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे, और फिर इसके करीब 5 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी। आपको बता दें कि अंजली तेंदुलकर एक मशहूर बिजनेसमैन अशोक मेहता की बेटी हैं जो कि एक शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।

वहीं एक मेडिकल छात्रा होने के चलते शुरुआत में तो अंजली तेंदुलकर की क्रिकेट के क्षेत्र में कोई खास रुचि नहीं थी, और उन्हें यह भी नहीं पता था कि सचिन एक क्रिकेटर हैं। हालांकि बाद में अंजली जी क्रिकेट में रुचि लेने लगी थीं। वहीं सचिन ने काफी कम उम्र में ही अपनी अद्भुत क्रिकेट खेल प्रतिभा से अपनी एक अलग पहचान बना ली थी।

इसलिए दोनों का मिलना इतना आसान नहीं था, क्योंकि ये दोनों जहां पर भी जाते थे, वहां उन दोनों को फैन घेर लेते थे। वहीं शादी से पहले जब सचिन अपने इंटरनेशनल ट्रिप पर व्यस्त रहते थे, तब अंजली सचिन से बात करने के लिए लव लैटर भी लिखती थीं। 24 मई, 1995 में दोनों एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के बाद दोनों को दो बच्चे पैदा हुए जिनके नाम सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर है। आज उनका परिवार एक खुशहाल जीवन जी रहा है।

Sachin Tendulkar Net Worth

  • Annual: ₹ 76,96,00,000.00
  • Monthly: ₹ 6,41,33,333.33
  • Weekly: ₹ 1,48,00,000.00
  • Daily: ₹ 29,60,000.00

Your Query Has Been Resolved.

What is the biography of Sachin Tendulkar?

What is the title of the biography of Sachin Tendulkar?

How to put in writing a biography of Sachin Tendulkar?

How to put in writing a biography for sophistication 5 oon Sachin Tendulkar?

What is the biography of Sachin Tendulkar in Hindi?

 

RECENT POSTS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − two =