Latestcricketscore

Latest Cricket Score, Fastest Cricket Score Update, Latest Match News | latestcricketscore.com

Kl Rahul Biography In Hindi | के.एल. राहुल की जीवनी

1 min read
Kl Rahul Biography In Hindi

Kl Rahul Biography In Hindi

Kl Rahul Biography In Hindi:-यदि बात भारत की हो रही हो और उसमें क्रिकेट की बात ना हो तो चर्चा ही अपने आप मे अधूरी सी लगती है. यहाँ लोग क्रिकेट को धर्म की तरह पूजते हैं और क्रिकेटर्स को भगवान की तरह. क्रिकेट के प्रति इसी दीवानगी ने हमारे देश में कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स को जन्म दिया.के एल राहुल एक भारतीय बल्लेबाज हैं और इन्होंने साल 2014 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. इस वक्त भी ये भारतीय टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया है.यह एक दायें हाथ के बल्लेबाज और वैकल्पिक विकेट कीपर हैं| यह भारतीय टीम के लिए मुख्य रूप से ओपनिंग करने का रोल अदा करते हैं|के एल राहुल न्यूज़ीलैंड में आयोजित 2010 में आईसीसी Under-19 क्रिकेट विश्व कप टीम के लिए चुने गए थे| के एल राहुल ने अपना पहला आईपीएल सीजन साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेला था|

पूरा नाम (Full Name) कन्नानूर लोकेश राहुल
जन्म (Birth) 18 अप्रैल 1992
पिता का नाम (Father Name) के.एन. लोकेश
माता (Mother Name) राजेश्वरी
पत्नी (Wife Name) कभी तक शादी नहीं हुई
जन्म स्थान (Birth Place) मंगलोर
शिक्षा (Education) ग्रेजुएट
स्कूल(School) NITK English Medium School, Surathkal
उम्र(2018 तक) 26 साल
जाति (Caste) लिगायत

 

के एल राहुल(K.L.Rahul)  का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में 18 अप्रैल,1889 को हुआ था| उनके पिता का नाम के एन लोकेश और माताजी का नाम राजेश्वरी देवी हैं|के एल राहुल की केवल एक ही बहन हैं,जिसका नाम भावना हैं|  के एल राहुल ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान से कर्नाटक में अपनी स्कूली पूरी की|वहीं पर इनके पिता सिविल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर थे| के एल राहुल ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट में प्रशिक्षण प्राप्त किया|

Kl Rahul Biography In Hindi
Kl Rahul Biography In Hindi

के.एल राहुल Childhood

KL Rahul के पिता, डॉ. लोकेश एक बड़े एकेडेमिक होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट के लिजेंड सुनील गवास्कर के बड़े फैन थे। जिस कारण वे अपने बेटे का नाम सुनील गवास्कर के बेटे के नाम पर रखना चाहते थे। पर उन्होंने गलती से रोहन के बजाय राहुल रख दिया। पर जबतक उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ, तब तक राहुल का बर्थ सर्टिफिकेट बन चुका था।

पिता का क्रिकेट के प्रति जुनूनी दिवांगी का ही असर था कि राहुल बचपन से ही क्रिकेट के बड़े दीवाने थे।

इस बारे में उनके पिता, डॉ लोकेश कहते है,

 

के.एल राहुल Batting Career

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 36 60 2 2006 199 34.59 3553 56.46 5 0 11 237 14
ODI 38 37 6 1509 112 48.68 1690 89.29 5 0 9 114 36
T20I 48 45 6 1557 110 39.92 1095 142.19 2 0 12 138 63
IPL 81 72 13 2647 132 44.86 1949 135.81 2 0 21 234 104

के.एल राहुल आईपीएल कैरियर:-

राहुल आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक हिस्सा था, जो 2013 में एक विकेटकीपर बल्लेबाज था। 2014 में, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। नीलामी में 2016 के सत्र में, वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में लौटे। आईपीएल की नीलामी 2018 में, उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड़ रूपये में खरीदा था। आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के पहले मैच में, राहुल ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 50 (14 गेंदों पर) रिकॉर्ड तोड़ा जो कि पूर्व में सुनील नारायण ने किया था, जो 15 गेंदों में एक मील का पत्थर तक पहुंचा था।

के एल राहुल का अंतराष्ट्रीय करियर:-

भारत के इस युवा बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर को की थी|उन्होंने अपने अंतराष्ट्रीय करियर में खेले गए 34 टेस्ट मैचों की 56 इनिंग्स में 35.28 की औसत के साथ 1905 रन बनाये हैं|जिसमे इनके 11 अर्धशतक और 5 शतक शामिल है| वही इन्होंने 27 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैचों की 24 पारियों में 43.95 की शानदार औसत के साथ 879 रन बनाये हैं,जिसमें इनके 2 शतक और पाँच अर्धशतक हैं| साथ ही इन्होंने 14 एक दिवसीय मैचों की 13 पारियों में 34.3 की औसत से 343 रन बनाये हैं,जिसमें 5 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं|

 

के एल राहुल के करियर के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:-

  • के एल राहुल(K.L.Rahul)  पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने कर्नाटक की टीम  की ओर से खेलते हुए रणजी के एक मैच में तिहरा शतक लगाया हैं|
  • घरेलु क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करने के बाद 2014 में राहुल  को भारतीय टेस्ट टीम के लिए चुना गया| उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में 110 रन बनाकर अपने करियर का पहला शतक लगाया|
  • बैंगलोर से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल कर्नाटक प्रीमियर लीग में बैंगलोर ब्रिगेडियर के लिए अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते चर्चा में आये थे|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul)  ने 2010-2011 में अपने फर्स्ट क्लास मैचों के पहले सीजन में 1033 रन बनाये थे,जिसमें इन्होंने 3 शतक बनाए और फाइनल मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 131 रनों की लाजवाब पारी खेली|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul)  ने 2018 में आईपीएल में किंग्स XI पंजाब के लिए 659 रन बनाए|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) के पिताजी सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन थे| उन्होंने अपने बेटे राहुल का नाम सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का नाम समझकर रखा|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) ने मैट्रिक की परीक्षा 90 प्रतिशत अंक लाकर पास की थी परन्तु फिर भी उन्होंने क्रिकेट में ही अपना करियर बनाने की सोची|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) से पहले भारत के लिए अपने पहले वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोबिन उथप्पा का था,उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ 86 रनों की पारी खेली थी| इसके बाद के एल राहुल ने इनका रिकॉर्ड तोड़ा|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) ने 2013-2014 के घरेलू सीजन में 1158 रन बनाए थे और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में केदार जाधव के दूसरे खिलाड़ी रहे थे|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) पूर्व महान बल्लेबाजों में राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श मानते हैं|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) भारत के केवल तीसरे ऐसे बल्लेबाज, जिन्होंने अंतरष्ट्रीय क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में शतक बनाए हैं|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) और शिखर धवन ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में 60 रन की साझेदारी बनाई, साल 1996 की बाद यह पहला मौका था,जब भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दोनों पारियों में 50 रन से ऊपर या 50 रन की साझेदारी की हो| वर्ष 1996 में सुनील गावस्कर और श्रीकांत ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 या 50 से ऊपर की साझेदारी की थी|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) अपने पहले टेस्ट मैच और पहले वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए शतक लगाने वाले पहले बालेबाज बने|
  • के एल राहुल(K.L.Rahul) खेल के तीनो प्रारूपों में छक्के लगाकर शतक बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं|
  • 2018 की इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत और के एल राहुल की जोड़ी चौथी ऐसी भारतीय जोड़ी बनी, जिसने एक टेस्ट मैच में पाँच या पाँच से ज्यादा कैच पकड़े हो|
  • राहुल ने भारत-वेस्ट इंडीज दौरे पर पहले मैच में 51 गेंदों में    नाबाद 110 रन बनाए थे|

पिता भी रहे कॉलेज स्तर के क्रिकेटर

अध्यापन क्षेत्र से जुड़े होने के बावजूद राहुल के पिता केएन लोकेश को क्रिकेट में बहुत इट्रेस्ट था। कॉलेज लेवल पर वे क्रिकेट खेला भी करते थे। बचपन में राहुल ने कई खेलों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जैसे कि फुटबॉल, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और तैराकी आदि। लेकिन आखिरकार जिस खेल को उन्होंने गंभीरता से जीवन में अपनाने का फैसला किया वह ​था क्रिकेट। 18 वर्ष की उम्र में Lokesh Rahul कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में जैन यूनिवर्सिटी में पढ़ने चले गए ताकि अपने क्रिेकेट कैरियर पर ज्यादा ध्यान दे सकें।

 

KL Rahul Family

Kl Rahul की Family बहुत ही छोटी है माता पिता और एक छोटी बहन है पिता का नाम KN Lokesh और माता का नाम Rajeshwari है और इनकी बहन का नाम Bhavna है आप नीचे इनकी फैमिली फ़ोटो देख सकते है।

 

के.एल. राहुल की गर्लफ्रेंड (KL Rahul GirlFriend)

लोकेश राहुल की गर्लफ्रेंड बेंगलुरु की रहने वाली है इनका नाम एलिक्जिर नाहर है. यह एक मॉडल और टीवी एंकर है. इन्होंने एक फाइव स्टार होटल में मार्केटिंग एसोसिएट के रूप में भी कार्य किया है.

KL Rahul Indian cricket टीम के सबसे handsome खिलाड़ी है राहुल के पीछे लाखो लडकिया दीवानी है इनकी अभी तक शादी नही हुई है ये अभी तक Unmarried  है।

Kl Rahul का अफेयर निधि अग्रवाल से था बाद उसके बाद अब बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी उनकी Girlfriend है।
दोस्तो मुझे नही लगता राहुल की कोई गर्लफ्रैंड है ये महज एक अफवाह है आपको क्या लगता है कौन है राहुल की गर्लफ्रैंड आप मुझे कमेंट करके बताओ।

 

सुनील गावस्कर के नाम पर बेटे का नाम रखना चाहते थे पिता

Lokesh Rahul के पिता KN Lokesh भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बहुत बड़े फैन रहे हैं। इसलिए वे अपने बेटे का नाम भी उनके नाम पर रखना चाहते थे। लेकिन नाम रखते समय उन्हें सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का नाम दिमाग में आ गया, वो भी गलत यानी कि राहुल के रूप में। आखिरकार बेटे का नाम राहुल पड़ गया। आगे फिर उन्होंने इसे बदलने की जरूरत नहीं समझी।

 

RECENT POSTS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 6 =